बेहतरीन Personality Development Kaise Kare - 12 ज़बरदस्त Tips in Hindi
क्या आपकी भी Personality ऐसी है कि जो कोई भी आपको देखता है - आपसे बातें करता है वो बस आपमें खो जाता है! क्या लोग आपसे हमेशा बात करने और आपका काम करने को तैयार रहते हैं - चाहे वो आपका School हो, Office हो या कोई भी Public Place हो कहीं भी!
अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं तो धीरे धीरे वैसा होने लगेगा जैसा आ चाहते हैं! कैसे ?
एक बेहतरीन Personality Develop कर के! जो आप आज इस Post के जरिये जानेंगे !
Attractive Personality केवल आपके Face या कपड़ो से नहीं बनती बल्कि आपकी Communication Skill (दुसरों से बात करने का तरीका), आपका Dressing Sense और आपका स्वभाव कैसा है आदि खूबियों पर Depend करता है! आप गोरे हो या सावले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! बल्कि आप कितने Confident हैं ये बातें मायने रखती हैं!
तो दोस्तों बेहतरीन Personality Development Kaise Kare 11 Tips इसके बारे में Full Details में जाने !
Personality Meaning In Hindi
Personality Development Kaise Kare ये जानने से पहले हमारा ये जानना बेहद ज़रूरी है कि Meaning Of Personality का मतलब क्या होता है?
Personality आपके व्यवहार, स्वभाव, भावनात्मक और मानसिक विशेषताओं का परिसर होता है! आपका दुसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, आप स्वभाव से कैसे हैं , अलग-अलग situations के आप किस तरह से अपनी भावना और बुद्धि का use करते हैं ये सब qualities आपकी Personality को show करती हैं!
Personality Development करना क्यों जरूरी है ?
देखो यार, कोई भी इंसान बेहतरीन Personality के साथ ही पैदा नहीं होता! एक छोटा बच्चा भी बोलना और चलना धीरे धीरे ही सीखता है! उसे थोड़े पता होता है की ये Personality नाम की भी कोई चिड़िया होती है! पर आपको पता है की Personality कोई चिड़िया नहीं बल्कि सोने की चिड़िया है!
सही से समझाता हूँ - Personality Development करना ज़रूरी क्यों है? - देखो यार अगर तुम्हे Life में सफल होना है, दुसरो से बेहतर बनना है, जिंदगी में कुछ पाना है, अपने आपको उन ऊंचाइयों पर ले जाना है जहाँ जाने का आपने सपना देखा है तो आपको कुछ अलग तो करना पड़ेगा, अलग दिखना पड़ेगा!
आसमान में बहुत सारे तारे हैं पर आपको उन्ही का नाम याद होगा जो कुछ अलग दिखतें हैं - ध्रुव तारा, इसकी अपनी एक अलग Personality है! हाँ, क्योंकि वो सबसे अलग है, औरो से ज्यादा चमकता है और पहले के लोग उसी से ही उत्तर और बाकी दिशाओं का पता लगाते थे!
तो Simple कहने का मतलब ये है कि आज के दौर में अगर Success होना है तो आपको अपने अंदर कुछ ऐसी खूबियों को Develop करना होगा जिससे आप भी इस दुनिया में ध्रुव तारे के तरह Unique दिखें, आपकी एक अलग पहचान हो और लोग आपकी तारीफ करे!
तो चलिए सीखें कि बेहतरीन Personality Development Kaise Kare.
Attractive Personality Development Kaise Kare 10 Tips
1. Khud Ko Jyada Serious Na Le (खुद को ज्यादा सिरियस न ले)
यार,एक ही तो जिंदगी है, खुश रहना सीखें और अपने आपको ज्यादा गंभीरता न लो! मैंने अक्सर देखा है की जो लोग स्वभाव से ज्यादा गंभीर रहते है वो लोग छोटी छोटी चीज़ो में ख़ुशी नहीं ढूंढ पाते! ऐसे लोग कम ही लोगो को पसंद आते हैं! अपने काम को ईमानदारी व गंभीरता के साथ करना अच्छी बात है!
Example - अगर आपको कोई कुछ बोल दे, तो काफी लोगो का Reaction ये होता है कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुयी - तुमने ये बोल कैसे दिया - वगैरह वगैरह !
पर यहाँ आपको इस Principle को Follow करना है - Don't take yourself too serious.
किसी ने सही ही कहा है " Take A Chill Pill " मतलब ठंड रखो!
2. Khud Par Hansna Sikhe ( खुद पर हंसना सीखें )
आपने तो दूसरों पर हंसने वाले बहुत सारे लोग देखे होंगे, हो सकता है आप भी दुसरो का मजाक उड़ाने में पीछे न रहते हो! पर आपने ऐसे काम ही लोग देखे होंगे जो लोग खुद ही खुद का मजाक उदा लेते हैं और खुद पर हँसते भी हैं और दुसरो पर भी!
आपको अपने स्तर पर सोचिये की आप को कैसे लोग पसंद आते हैं -
- ऐसे लोग जो बहुत Serious होते हैं और अपना ऊपर हँस रहे लोगो से बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और कभी कभी तो लड़ाई पर भी उतर जाते हैं!
- या ऐसे लोग जो थोड़ो Funny टाइप के होते हैं और हमेशा से सब का दिल जीत लेते हैं! उन्हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता सामने वाला क्या सोचेगा!
यकीनन आपको Option 2 वाला इंसान ज्यादा पसंद आया होगा ! आपको भी ऐसा ही बनना है , थोड़ा Funny - But Funny से मेरा ये कतई मतलब नहीं की आप ऐसे काम करने लगो को लोग आपको पागल समझने लगे!
जब आप खुद पर ही हँसते हो तो लोग ये समझ जाते हैं की भाई आप तो बहुत ही Confident इंसान हो और वो फिर आपको पसंद करने लग जाते हैं!
3. Logo Se Pyaar Se Baat Kare ( लोगों से प्यार से बातें करें )
अब तक आपने जो कुछ भीं सीखा उन सब में से ये Point सबसे Important है - आपकी Personality में आपकी ये खूबी 4 चाँद लगा देती है!
Example - आपने देखा होगा ऐसे भी लोग होते हैं जो बहुत ही आमिर होते हैं, मँहगे-मँहगे कपडे,गाड़ी आदि चीजों के मालिक तो होते हैं पर जो लोग प्यार से बातें करना नहीं जानते हैं उन को कोई भी पसंद नहीं करता!
कहने का मतलब ये हैं कि मँहगे कपडे,गाड़ी आदि चीजें matter नहीं करती, जो चीज़ matter करती है वो है कि आप लोगो से अच्छे से मिलो उन से प्यार से बातें करे! इस तरह से आप एक Versatile Personality के बेताज बादशाह बन सकते हैं!
4. Communication Skills Ko Improve Karo
दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हुए हैं और अभी भीं हैं जिन्होंने अपनी Communication Skills के दम पर लाखों -करोड़ों कमाए हैं! Communication Skills ऐसी कला है जिसके दम पर आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं! अपने Career को Best से Best बना सकते हैं!
ये अपने आप में ही एक बहुत बड़ा Topic है! आप Communication Skills के ऊपर हमारा Post जरूर पड़ें!
Communication Skills में आपकी बोलने की कला, क्या बोलते हैं, आपकी Body+ Facial Expression (शरीर और चेहरे के हाव-भाव) - जब आप शांत हैं या बात कर रहे हैं उस समय!
" What Is 7-38-55 Rule In Hindi | 7-38-55 नियम क्या है ?
इस नियम में कहा गया है कि आपकी बात का 7 प्रतिशत अर्थ आपके द्वारा बोले गए शब्द के माध्यम से, 38 प्रतिशत स्वर(voice) के माध्यम से और 55 प्रतिशत शरीर की भाषा(body language) के माध्यम से संप्रेषित किया जाता है। यह नियम कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर अल्बर्ट मेहरबियन द्वारा विकसित किया गया था, जिन्होंने 1971 में अपनी Book - Salient Massage (1971) में इस नियम को खोजा था। ".........."इसे अल्बर्ट मेहरबियन नियम भी कहते हैं! "
आपके बात करते समय आपने क्या बात बोली ये केवल 7% ही मायने रखता है पर आपकी Body Language सबसे ज्यादा मायने रखती है! इसलिए अब आपको अपनी Body Language पर सबसे ज्यादा ध्यान है!
- दुसरो से बातें करते समय उनकी आँखों में देखने का प्रयास करे न कि इधर उधर!
- फालतू में अपना हाथ इधर उधर न हिलाये!
- उंगलियां न फोड़ने लगे! - (कुछ लोगो की आदत होती है) :-)
- चेहरे पर Smile रखें!
5. Apne Ko Dusro Se Compare Na Karo (अपनी तुलना दुसरों से न करें )
आपको दूसरे लोगो से खुद की तुलना कभी नहीं करना है! अगर आप अपनी तुलना दुसरो से करते हैं तो आप अपना Confidence Down कर लेते हैं, आप मन ही मन निराश होने लगते हैं!
आपको ऐसा करने से बचना चाहिए! आपको ये सोचना चाहिए की आप उनसे बेहतर किस तरह से बन सकते हैं! न कि ये की काश मेरे पास भी उसके जैसी चीज़ होती!
हाँ अगर दूसरे लोगो में आपको कोई अच्छी खूबी नजर आये तो उसे अपनाने की कोशिश कर सकते हैं! आपको सही और गलत में फर्क करना सीखना होगा!
6. Dusro Ke Naam Yaad Rakhe (दुसरों के नाम याद रखें)
हर इंसान को अपना नाम सुनना बहुत पसंद होता है! आप जिस किसी से भी पहली बार मिले उसका नाम जरूर जान लें, और आपकी कोशिश ये होनी चाहिए की आप उन लोगो का नाम अपने दिमाग में save कर ले! जब आप दुसरो लोगों से बातें करते टाइम उनका नाम बीच बीच में लेते रहते हैं तो वो लोग आपको ज्यादा Attention देतें हैं और आपसे अधिक प्यार से बातें करते हैं!
7. Dusre Logo Ki Baat Suno - Be A Good Listener
ये आपकी Personality Development Kaise Kare की Tips का सबसे Important Point हो सकता है ! आप खुद को ऐसी जगह पर रख कर समझ सकते हैं कि आप दो लोगों के बीच में कुछ बोल रहे हैं और उनमे से कोई भी आपको सुन न रहा हो तो आपको कैसा Feel होगा !
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी बात के आगे किसी की भी नहीं सुनते ! वो बस अपनी ही बात रखते रहते हैं और दुसरो को नहीं सुनते, इससे उनको तो लगता है की सामने वाला इंसान उनको सुन रहा है, पर असल में वो इंसान अंदर ही अंदर गुस्सा हो रहा होता है !
चाहे कितनी भी Important बात आप कह रहें हो पर आपको एक बार सामने वाले को बोलने का मौका देना चाहिए ! क्या सामने वाला इंसान आपकी बात को समझ प् रहा है१ क्या वो आपकी बातों से खुद को Connect कर पा रहा है!
जब आप दूसरे की बातों को ध्यान से सुनते हैं, तो आप से ऐसी उम्मीद कि जा सकती है कि आप अपने जवाब में जो भी बोलेंगे वो सामने वाले को प्रभावित/फायदा जरूर करेगी!
8. Jo Bhi Bole Soch Samajh Kar Bole (सोच समझ कर बोलें )
इंसान कि उम्र उसे बड़ा नहीं उसकी सोच, उसके विचार , उसके कर्म व अनुभव उसे बड़ा बनाते हैं! चाहे आप 30 या 40 साल के ही क्यों न हो जाये अगर आप किस समय क्या बोलना चाहिये ये नहीं जानते तो आप का लोग मजाक उड़ाएंगे! बोलेंगे इतना बड़ा हो गया पर अभी भी बच्चों जैसी ही बातें करता है !
कबीर दास ने भी कहा है,
ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय ।औरन को शीतल करे, आपहु शीतल होय ॥
कोशिश करें की मीठा बोलो, कड़वा सच बोलने कि कोई ज़रूरत नहीं हैं ! ऐसी बात न बोल दे की सामने वाला अपना आप ही खो दे ! लोग अपनी तारीफ सुन कर खुश होते हैं न कि बुराई !
" चालाक लोग ( खासकर लड़कियां ) मीठी मीठी बातें बोल कर आपके न चाहते हुए भी आपसे अपना काम करवा ही लेते हैं ! भाई मेरे साथ तो ऐसा कई बार हुआ है , अगर आपके साथ भी ऐसा कोई वाकया हुआ हो तो आप Comment करके हमारे साथ भी साझा कर सकते हैं ! मैं ज़रूर जानन चाहूंगा ! "
आज से आप भी लोगो की बुराई नहीं इनकी बढ़ाई करना शुरू करें! अपनी Personality में Positive Approach (सकारत्मक सोच) को विकसित करें !
Positive Approach (सकारत्मक सोच) दाल में घी के सामान होता है जितना ज्यादा उतना कीमत - उतना स्वादिस्ट !
9. Thoda Apne Looks Ko Bhi Improve Karo
आज के लोग आपको आप से बात करने से पहले ही Judge करना शुरू कर देते हैं - आपका लुक देखकर, आपका पहनावा देखकर, आपके जूतें और आपकी Hair Style देखकर !
इसलिए ये जरूरी हो जाता है की आप खुद को Well Maintained रखे! आइये समझते हैं -
- Students/Boys/Girls Personality Development Aur Looks Improvement Kaise Kare - 8 TIPS
- आपको साफ सुथरे कपड़ें पहनना है!
- दाढ़ी - बाल हमेशा सेट कराकर रखें ! ( Point - Only For Boys )
- हो सके तो स्त्री करके (Press) करके कपड़ें पहनें !
- एक अच्छा सा जुता आपके पास ज़रूर हो !
- Fast Food या Oily चीजें काम खाये इससे आपके Face पर मुँहासे नहीं होंगे!
- लोगो से प्यार से बातें करें!
- लड़के और लड़कियों को बराबर समझें , और एक दूसरे का सम्मान करें !
- महान लोगो की जीवनियाँ जरूर पढ़े , और नयी नयी चीजें सिखने की कोशिश करें!
- * बाकी आप लोग समझदार हैं!
10. Apne Ander Koi Skill/Talent Ko Bhi Develop Karo ( अपने अंदर कोई कौसल को विकसित करे )
आपको रोज़ कुछ न कुछ नया सिखने या करने की कोशिश करनी चाहिए ! हर जगह आपका Look या पैसा काम नहीं करता! आप पैसे से किताबें खरीद सकतें हैं पर ज्ञान नहीं, आपको खुद ही उन किताबों को पढ़ना होगा - ज्ञान प्राप्त करने के लिए!
दसवां Point भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ! आप कई Skill को सिख सकते हैं जो आपको दुसरो से अलग और बेहतर बनाये ! जैसे - Digital Marketing , Freelancing , Blogging , Youtube पर Videos बनाना , Arts , Public Speaking , Games आदि!
और तो और ये सारी ऐसी Skills हैं जो आपको लाखों रूपये तक कमाने में आपकी मदद करेंगी !
11. Daily Kuch Naya Sikhe ( रोज कुछ नया सीखें )
जिन लोगो के अंदर रोज कुछ नया सिखने की आदत होती है वो जो सबसे खुश और Smart होते हैं! Daily कुछ नया सिखने के लिए आप अखबार ( Newspaper ) पढ़ना शुरू कर सकते हैं!
जब आप अखबार पढ़ते है तो आप आपके आस पास , देश-विदेश में हो रही घटनाओ से वाकिफ होते हैं और जब आप किसी से बातें करते हैं तो आपको ये सोचने की ज़रुरत नहीं पढ़ती कि अब क्या बोले! आप खुद को Update रख पाते हैं!
12. Role Of Yoga In Personality Development In Hindi (योग का महत्व)
योग आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में कैसे सहायक हो सकता है?
Daily योग अभ्यास करने और ध्यान लगाने से व्यक्ति के मानसिक और शरीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलता है ,योग अभ्यास तनाव से राहत देता है; मन को शांत करता है; और एकाग्रता को तेज करता है!
Personality Development Courses In Hindi
आपको बहुत सारे Personality Development Courses In Hindi में मिल जायेंगे ! FREE भी और PAID भी ! अगर आप Free Personality Development Courses चाहते हैं तो आपको Pocket FM, Udemy, Youtube पर बहुत सारे लोगो - Sandeep Maheswari , Vivek Bindra , Seeken, GIGL आदि के यूट्यूब चैनल पर Personality Development Courses की Free Videos मिल जाएँगी !
जैसे आप Sandeep Maheswari ये वीडियो भी देख सकते हैं -
Importance of Personality Development in hindi
एक इंसान की बेहतरीन Personality उसे दुसरो से अव्वल और अलग दिखती है और वो लोगो की पहली पसंद बन जाता है! इसीलिए बेहतरीन Personality Development Kaise kare ये जानना बहुत आवश्यक होता है !
अगर आप कोई Job Interview देतें हैं तो वहां आपके Knowledge के साथ साथ आपकी Personality भी देखी जाती है ! आपकी Personality ही आपको Unique बनती है !
इसलिए चाहे आपकी Life हो या Job हर जगह आपकी Personality का अहम् रोल रहता हैं ! इसीलिए बेहतरीन Personality Development Kaise Kare ये जानना बहुत आवश्यक होता है !
ये थे बेहतरीन Personality Development Kaise Kare के 11 ज़बरदस्त Tips. अगर आपको कोई Point समझने में दिक्कत आयी हो तो आप लोग Comment में पूँछ सकते हैं और यदि ये पोस्ट आपको कुछ सीखा पाने में सक्षम रही हो तो आओ कमेंट सेक्शन में तारीफ भी सकते हैं हमें बहुत ख़ुशी होगी!
इस Post को यहाँ तक प्यार देने के लिए आपका दिल की गहराईयों से धन्यवाद !