Who Are You Meaning In Hindi | Who Are You का मतलब क्या होता है?
![]() |
Who are you meaning in hindi - www.themakan.in |
Hello Friends, आज के इस आर्टिकल में हम आपको "Who Are You का मतलब क्या होता है" यह बताने वाले हैं। अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा जब आप किसी अजनबी व्यक्ति से मिलते हैं तो आप से वह पूछते हैं हू आर यू।
कभी-कभी जब आप अपनी किसी नए शिक्षक से मिलते हैं तो आपसे पूछ बैठते हैं Who are you, या ऑफिस में आपका बॉस आपसे पूछता है हु आर यू! वे आपका परिचय जानने के लिए ही English में कहते हैं - Who are you?
जितने भी इंटरव्यू होते हैं उनमें इंटरव्यू का सबसे पहला सवाल ही पूछा जाता है टेल मी, हु आर यू ?
इसलिए आपका Who are you ka matlab ka hota hai ये जानना बेहद जरूरी है ! Who are you meaning in hindi.
कभी कभी ऐसा भी होता है की कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं और आप उनके बीच में अपनी बात रखते हैं तो आपसे वह पूछ पढ़ते हैं 'Who are you' - इसका मतलब यह होता है कि तुम कौन हो बीच में बोलने वाले ।
तो दोस्तों आइए समझते हैं विस्तार से Who are you ka matlab ka hota hai (Who are you meaning in hindi) और हु आर यू का रिप्लाई कैसे करें ? फुल विस्तार से और मैं आपको इससे संबंधित कई सारे महत्वपूर्ण और Daily काम आने वाले शब्द और वाक्यों के बारे में भी बताऊंगा
कुर्सी की पेटी बांध ले - बहुत मजा आने वाला है तो चलिए पढ़ते हैं !
Who Are You Meaning In Hindi | Who Are You का मतलब क्या होता है?
- आप कौन हैं - ये बड़ो के इस्तेमाल किया जाता है
- आप कौन हो
- तुम कौन हो - ये हम अपने बराबर या छोटो के लिए इस्तेमाल करते हैं
- तू कौन है
Who आर यू को हिंदी में क्या कहते हैं?
हू आर यू का रिप्लाई क्या करे ? | Who are you meaning in hindi answer
- परिचय देते समय - Hello! My name is Aman. ( हेलो! मेरा नाम अमन है)
- School में - अगर आप विद्यार्थी हैं और आपसे Class में कोई अध्यापक या कोई लड़की या लड़का पूछे तो आप कहेंगे - Hello! My name is Aman and I am in class 12. जिसका मतलब हुआ - ( हेलो! मेरा नाम अमन है और मैं कक्षा 12 में पढ़ता हूँ )
- इंटरव्यू में - इंटरव्यू में जब आपसे पुछा जाये Who Are You - तब आपको अपना नाम बताने साथ आपकी शिक्षा, आप कहाँ से हैं - पता, उपलब्धिया आदि ये सब बताना होता है!
Who Are You Meaning In Hindi Related Sentence
English Sentence | हिंदी अनुवाद |
---|---|
Who are you? | तुम कौन हो ? |
Hello! Who are you? | सुनो! आप कौन हैं ? |
By the way who are you? | अच्छा ठीक है ये बताओ तुम कौन हो? |
Tell me who are you? | मुझे बताये आप कौन हैं ? |
Who are you and in which class do you study? | तुम कौन हो और तुम किस क्लास में पढ़ते हो? |
Who are you and who is your friend? | आप कौन हैं और आपका मित्र कौन है? |
Who are they? | वे लोग कौन हैं ? |
Look,Who is he? | देखो,वो कौन है? |
Who are you to speak in between? | तुम कौन होते हो बीच में बोलने वाले |
Who are you brother and do I know you? | भाई तुम कौन हो और क्या मैं तुम्हे जानता हूँ? |
आप निचे दिए गए रोज इस्तेमाल होने वाले Sentences को पढ़कर समझ लीजिये और हो सके तो याद भी कर ले ताकि आप भी किसी ये कह सके Who are you - By the way who are you - I say who are you आदि !
FAQs Related To Who Are You Meaning In Hindi
By the way who are you meaning in hindi
" By the way who are you meaning in hindi हिंदी में अर्थ होता है - अच्छा ये बताओ तुम कौन हो? या चलो ठीक है ये बताओ तुम/आप कौन हो?"