वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है और क्यों मानते हैं | Valentine's Day Date Week List 2023 Meaning,Story in Hindi

वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है और क्यों मानते हैं, शायरी और वैलेंटाइन डे के 7 दिन क्या क्या होता है? ( Valentine's Day Week Date List 2023, Short Story in Hindi, Meaning, Quotes & Shayari) 

दोस्तों कहते हैं कि प्यार और विश्वास पर तो ये पूरी दुनिया ही टिकी हुयी है, जब हमे किसी से प्यार होता है तो हम उस पर आँख मूँदकर विश्वास करते हैं और हमे जिन लोगो पर पूरा विश्वास होता है हम उन्ही से प्यार भी करते हैं! प्यार एक ऐसी नाव है जिसमे बैठकर आप तूफ़ान को पार कर सकते है! 

दोस्तों वैलेंटाइन डे पर हम अपने चाहने वाले से अपने प्यार का इज़हार करते हैं, उसे बताते हैं की वो हमारी लाइफ में कितना Important है!

मुझे शाहरुख़ खान का एक डायलाग याद आ रहा है कि "अगर किसी चीज़ को तुम शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने कि साजिश में लग जाती है "  हैं ना; 

ये बात तो सही है पर जब तक हम जिसे चाहते हैं उससे अपने प्यार का इजहार नहीं करते तब तक साजिश ही होती रहेगी उसे अपना बनाने की! कहने का मतलब है कि बोलना और बताना जरूरी है कि आप उस इंसान से कितना प्यार करते हैं! 

इससे उस इंसान (लड़की या लड़के) को आपकी Feelings के बारे में पता चलेगा और यदि उसे पहले से पता होगा तो उसे ये एहसास होगा कि वो आपके लिए कितना Special है और आपकी जिंदगी में उसके आने से आपकी Life बिलकुल खिल उठेगी! 

तो चलिए आप को बताते हैं कि वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है और क्यों मानते हैं Full Detail से -


Valentine's-Day-Week-List-2023-Story-in-Hindi-Meaning-Quotes-Shayari

वैलेंटाइन डे कब है | Valentine's Day 2023 Kab Manate Hain

दोस्तों वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पूरी दुनिया में 14 फरवरी को मनाया जाता है ,
लेकिन वैलेंटाइन डे मनाने से पहले हम एक हफ्ते Valentine Week (2023) मनाते हैं जोकि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है! 

वैलेंटाइन डे का हिंदी में मतलब क्या होता है | Valentine's Day 2023  Meaning in Hindi

वैलेंटाइन डे का हिंदी में (Valentine's Day Meaning in Hindi) मतलब होता है प्यार का दिन,प्यार करने वाले का दिन

इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और वादा करते हैं कि वह दूसरे का साथ निभाएंगे!  (ये थी Valentine's Day Meaning in Hindi) 


वैलेंटाइन डे कितने दिन का होता है | 
Valentine's Day Week Kitne Din Ka Hota Hai


ये त्यौहार 8 दिनों का होता है (Valentine Week + Valentine's Day) और इन 8 दिनों में हम अलग अलग तरीके से आपने साथी/अपने पार्टनर के साथ अलग अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करते हैं!

वैलेंटाइन डे का पहला दिन Rose Day से शुरू होता है और इस दिन हम अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं और दूसरे दिन Propose (प्रपोज) करते हैं ऐसे करते हुए आखिरी दिन (8वें दिन) हम Valentine Day - वैलेंटाइन डे मनाते हैं! 

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? वैलेंटाइन डे  मनाने के पीछे की कहानी का क्या है? 

(Why we celebrate Valentine's Day | Valentine's Day Real Story in Hindi) 

दोस्तो 14 फरवरी के ही दिन  प्यार का संदेश फैलाने वाले और दो प्रेमियों को आपस में मिलाने वाली संत महात्मा वैलेंटाइन जी को प्राचीन रोम की राजा ने मृत्यु की सजा सुनाई थी इसलिए हम 14 फरवरी को सैंट वेलेंटाइन की कुर्बानी को याद करते हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं और और वो रास्ता था प्यार का रास्ता! 


वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे की कहानी का क्या है | Why we celebrate Valentine's Day Real Story in Hindi of St. Valentine

कहानी उस दौर की है जब प्राचीन रोम में क्लॉडियस सेकंड नाम का एक शनकी राजा हुआ करता था! वह धन और सत्ता का बहुत ज्यादा लोभी था और अपनी ताकत बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था! 

इसीलिए उसने अपनी पूरे राज्य में यह घोषणा करवा दी की कोई भी युवा युवक-युवती शादी नहीं करेंगे और जो कि शादी करेगा उसे फांसी की सजा दी जाएगी ! 

उसको ऐसा लगता था की जितना साहस, जोश, उत्साह और ताकत अविवाहित युवकों में होता है, उतना विवाहित लोगों में नहीं होता है! शादीशुदा लोगों को अपने घर परिवार और बच्चों की बहुत चिंता सताती है और वह मरने से डरते हैं ! इसलिए वह लोगों को शादी या विवाह करने पर रोक लगा दी! 

ऐसा आदेश होने के बावजूद सेंट वैलेंटाइन ने एक युवक और एक युवती की आपस में शादी करा दी! वह राजा की इस आदेश के खिलाफ थे उनका मानना था कि लोगों को प्यार करने से, शादी करने से नहीं रुकना चाहिए! 

पर इसकी खबर राजा को पता चल गई और उसने सैंट वेलेंटाइन को बंदी बना लिया और मौत की सजा सुनाई! 

कहते हैं कि जब वह जेल में बंद थे तब उन्होंने जेलर की अंधी बेटी की आंखों की रोशनी लौटा दी थी जिससे जेलर काफी खुश हुआ था और उसने तुरंत ईसाई धर्म को अपना लिया था! 

14 फरवरी को उनको फांसी होने वाली थी और इस दिन Saint Valentine ने जेलर की बेटी को बधाई देते हुए एक Letter लिखा और लिखा था " From Your Valentine ".

Valentine ने लिखा था कि लोग में प्यार करने का संदेश भेजो इससे मेरी कुर्बानी जाया नहीं जाएगी! 

तभी से हम 14 फ़रवरी को Valentine's Day Celebration करते हैं! 


वैलेंटाइन डे पहले के 7 दिन क्या क्या होता है?

 (Valentine's Day Week List 2023 in English And Hindi | Valentine's Day All Days List) 

Valentine's-Day-All-day-Week-List-2023-in-English | Valentine's-Day-All-Days-List

Valentine's Day Week List 2023 : वैलेंटाइन डे सप्ताह की हर दिन की अपनी अलग ही  खासियत होती है वैलेंटाइन डे मनाने से पहले हम एक हफ्ते क्या कहे तो 7 दिन अलग-अलग मजेदार चीजें करते हैं चलिए जानते हैं कि वह सातों दिन कौन-कौन से होते हैं! 


7 February - Rose Day : Valentine's Week List 2023 का पहला दिन 

रोज डे 7 फरवरी को मनाते हैं ! रोज डे के दिन हम अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देते हैं। गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है और हम गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं! 

8 February - Propose Day : Valentine's Week List का दूसरा दिन 

Valentine's Week का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है और यह लड़के और लड़की की जिंदगी का सबसे अहम और रोमांटिक दिन होता है इस दिन अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं और उसे अपना बनने के लिए कहते हैं! प्रपोज करने के लिए आप अपने पार्टनर को कह सकते हैं 

(Valentine's Day Quotes For GF) I Love You So Much Will You Be Mine (मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं क्या तुम मेरी बनना पसंद करोगी !) 

February - Chocolate Day : Valentine's Week List 2023 का तीसरा दिन

Valentine's Week का तीसरा दिन होता है चॉकलेट डे और उस दिन हम अपने पार्टनर को चॉकलेट देते हैं! चॉकलेट मिठास का प्रतीक होता है और यह दिन आपके प्यार के रिश्ते में और नज़दीकियां बढ़ाता है  और रिश्ते में मिठास पैदा करता है!

10 February - Teddy Day : Valentine's Week Date List 2023 का चौथा दिन

टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है और यह वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है! टेडी डे के दिन अपने पार्टनर को एक टेडी गिफ्ट करते हैं! 

टेडी देखने में बहुत प्यारा होता है और लोकप्रिय टॉय है ! लगभग सभी लड़कियों को टेडी बहुत पसंद होता है !

इससे वह जब आपके पास नहीं होती है तो उस Valentine's Day Teddy Bear को देखकर वह आपको याद करती हैं इससे आपके रिश्ते में मजबूती और गहराई जाती है! 

11 February - Promise Day : Valentine's Week का पांचवा दिन प्रॉमिस डे

11 फरवरी को हम प्रॉमिस डे मनाते हैं ! वैलेंटाइन डे का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के दिन लड़का और लड़की एक दूसरे से वादा करते हैं कि वह हर समय, हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ देंगे, एक दूसरे पर विश्वास करेंगे और कभी जुदा नहीं होंगे! 

12 February - Hug Day : Valentine's Week List Today का छठा दिन है 'हग डे'

11 फरवरी को प्रॉमिस करने के बाद 12 फरवरी को आता है हग डे! ये Valentine Week का छठा दिन होता है! 

दोस्तों काफी लोग Hug Day के नाम से कंफ्यूज हो जाते हैं, मैं आपको बता दूं कि Meaning of Hug in Hindi (हग का मतलब होता है) गले लगाना! 

इस दिन हम अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए कसकर गले (Hug) लगाते हैं इससे हमारे रिश्ते की डोर और भी मजबूत हो जाती है और हम एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं! 

13 February - Kiss Day : Today Valentine's Days Week List 2023 का 7वां दिन है 'Kiss Day'

13 फरवरी को Valentine's Day Week का 7वां दिन है 'Kiss Day' मनाते हैं ! दोस्तों अपने पार्टनर को किस करना आपको एक दूसरे को Physically Close लाता है ! किस करना आपके प्यार के बंधन को और अधिक मजबूत बनाता है  इसके बाद प्रेमी युगल के बीच इस सारी दूरियां खत्म हो जाती हैं और वह एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं! 

14 February - Valentine's Day : Valentine's Day List Last Date का अंतिम दिन है 'Valentine's Day'

14 फरवरी वैलेंटाइन डे पूरे साल का सबसे खास दिन होता है प्रेमी प्रेमियों के लिए! और इस दिन हम Real Valentine's Day मनाते हैं ! Valentine's Day के पहले के दिनों को वैलेंटाइंस वीक कहा जाता है! 

Valentine's Week में हमने 1 सप्ताह जो सारे काम की वह सब चाहे तो आज ही मिलाकर कर सकते हैं  जैसे - 14 फरवरी के दिन अपने पार्टनर को Propose कर सकते हैं, Hug कर सकते हैं और Kiss कर सकते हैं! 

इस दिन आपको अपनी Partner को खास महसूसक कराना है! आप को बताना है कि वह आपकी लाइफ में क्या मायने रखते हैं और उनके लिए क्या क्या कर सकते हैं! 

आपको अपनी फ्यूचर प्लांस के बारे में बात करनी है आपको बताना है कि आपकी Future Plans क्या क्या हैं और आप हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे!  

यह दिन है प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए! 


Valentine Day Shayari in Hindi

Valentine day shayari in hindi पढ़ने के लिए आगे नीले रंग में लिखे वाक्य पर क्लिक करें - Valentine day shayari  - (Valentine day Week Shayari in Hindi Pics)

मनोज मुंतसिर Valentine Day Shayari in Hindi Video 




Credit : Times Now Navbharat
 
Credit : Hindisoch.com

FAQs

वैलेंटाइन के अलावा 14 फरवरी को क्या मनाया जाता है?

वैलेंटाइन के अलावा 14 फरवरी को BLACK DAY मनाया जाता है क्योंकि इस पुलवामा अटैक मे कई भारतीय सैनिकों की आतंकी हमले में जान गयी थी! 

वैलेंटाइन डे पर लड़की को क्या दें? Valentine's Day Gift For Girl 

वैलेंटाइन डे पर आप किसी लड़की को  सबसे पहले गुलाब दे, फिर हो सके तो चॉकलेट, Earrings या कोई अच्छी सी Watch या Necklace दे सकते हैं !यदि प्रपोज करते हैं तो उस Ring दे सकते हैं! 

Valentine's Day Wishes Or Quotes For Girl/Boy/Husband/Wife

  • 1. Will you be my Valentine
  • 2. You complete me
  • 3. You are everything to me
  • 4. I'll love you forever 
  • 5. You are the love of my life
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url